8th Principle of Wise Action शुरू करने से पूर्व कुछ टास्क पर कार्य करेंगे – विषय को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि कुछ ऐसा जानने जा रहे है जिसको जानकार हमारे जीवन के छोटे बड़े सारे संघर्ष समाप्त हो जायेंगे – संघर्षों ( Conflicts) का सामना करना हमारे लिए कोई नया पाठ नहीं है,“सामना करना” मतलब यही है कि संघर्षों का बार बार सामना करना और अक्सर एक ही प्रकार के संघषों का सामना अलग अलग रूप में करते रहेना
चलिए आज का टास्क शुरू करते है –
सबसे पहेले स्वयं को एक प्रश्न का उत्तर दीजिये – क्या आप संघर्षों का समाधान चाहते है ?
आप के विचार से “संघर्ष” क्या होता है?
क्या आप अपने जीवन के संघर्षों को जानते है? पहेचानते है?
आप के जीवन में किस प्रकार के संघर्षों को आपने सामना किया है ?
आपने किन संघर्षों का समाधान खोज लिया है ?
जब आप संघर्ष में होते है तब आप कैसा अनुभव करते है ?
आपके जीवन में संघर्ष क्यों है ?
आपको क्या लगता है कि आपके जीवन में संघर्ष किसकी वजह से आये है ? या अतीत में आये थे ? या भविष्य में आ सकते है?
संघर्ष जीवन में क्यों आते है ?
इन कुछ प्रश्नों को स्वयं से पूछे और इसके उत्तर एक पेपर पर लिखिए
अपने जीवन में वर्तमान में जो संघर्ष है उसका एक लिस्ट बनाये
अतीत के संघषों से क्या आप पूरी तरह से बाहर आ गए है ?
आपके विचार से भविष्य में आने वाले संघर्ष कौन से है ?
इस आंतरिक यात्रा में सफल होने के लिए आपको ह्रदय से शुभ कामना